रायपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पार्टी के संचार विभाग के सदस्य राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि कल कांग्रेस प्रत्याशिय़ों की घोषणा के बाद रायपुर व बिलासपुर में जो भी हुआ क्षणिक आवेश का नतीजा था। लेकिन उससे सीमाओं का उल्लंघन हुआ। बिलासपुर के नेता अटल श्रीवास्तव से बात हुई। उन्हें घटना को लेकर अफसोस है। रायपुर कांग्रेस भवन में जो घटना हुई उसके लिए एजाज ढेबर को दुख है। एजाज उन चुनिंदा लोगों में से हैं जो पार्टी के लिए तन-मन के अलावा धन के साथ भी काम करते रहे हैं। तिवारी ने कहा कि भाजपा के पास कमीशनखोरी का पैसा है इसलिए वह प्रचार में बड़े होर्डिंग्स लगा सकती है। कांग्रेस के पास धन-बल नहीं जन बल है।