छत्तीसगढ़राजनीती

यूपी सीएम आदित्यनाथ आज दुर्ग जिले में

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 11 नवंबर को दुर्ग जिले के विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों व आमसभा में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तय कार्यक्रम के तहत लखनऊ से प्रस्थान कर रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र रवाना होंगे। 11ः15 बजे दशहरा मैदान बैकुंठपुरधाम वार्ड क्रमांक 31 वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12ः40 बजे पुरानी गंजमंडी गंजपारा दुर्ग शहर में आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2ः05 बजे अंडाचैक खुर्सीपार भिलाई नगर में आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3ः20 बजे दशहरा मैदान रिसाली, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दुर्ग से रवाना होकर शाम 5 बजे रायपुर पहुंचेंगे व शाम 6 बजे लखनऊ उत्तरप्रदेश प्रस्थान करेंगे।

Related Articles

Back to top button