फिर बढ़े कोरोना केस, 24 घंटे में आए 1.72 लाख नए मामले, 1008 लोगों की मौत
नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण अब भी कहर बरपा रहा है. उत्तर के राज्यों में एक ओर जहां कोरोना के नए मामले कम हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दक्षिण के राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. पूरे भारत की बात करें तो देश में भी अब पहले की तुलना में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन चिंता की बात यह है कि मौतों का आंकड़ा अब भी बढ़ा हुआ है. बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में 1700 से अधिक मौतें दर्ज की गई थीं. वहीं केरल में एक बार फिर 50 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं. केरल सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पिछले एक दिन में संक्रमण के 52,199 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61,29,755 हो गई.
केरल में बुधवार को महामारी से 500 मौतें दर्ज की गईं. इनमें से 29 मरीजों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई जबकि 136 की मौत पिछले कुछ दिन में हुई थी लेकिन समय पर दस्तावेज प्राप्त नहीं होने के चलते दर्ज नहीं किया गया था. इसके अलावा 335 मौतों को केंद्र के नए दिशा निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के आधार पर प्राप्त अपील के बाद कोविड-19 से हुई मौत दर्ज किया गया. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को कोविड-19 की चपेट में आ गई जब सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, रिजर्व सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला की शुरुआत से पहले अनिवार्य पृथकवास के दौरान वायरस से संक्रमित पाए गए. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला के लिए 31 जनवरी को अहमदाबाद में जुटी थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के बाद तीन दिन के पृथकवास से गुजर रही थी. (news18.com)