chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
गुपचुप खाने से फूड पाइजनिंग के शिकार हुए 7 बच्चे…
बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक सात बच्चे फूड प्वायजनिंग के शिकार हुए है. बताया जा रहा बाजार मे गुपचुप खाने के बाद तबीयत बिगड़ी है.सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ में भर्ती कराया गया है. मामला ग्राम भंडोरा का है. इस मामले में अधिकारी ने बताया कि सभी बच्चों की हालत स्थिर है. जल्द ही स्वस्थ होने घर लौट जाएंगे। वही जांच के आदेश दे दिए गए है.
बता दें कि भंडोरा के साप्ताहिक बाजार में लगे गुपचुप चाट की दुकान से बच्चों को गुपचुप खाना मंहगा पड़ गया. घर जाते ही सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी और आनन फानन में पालकों ने बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया.