मोहन मरकाम बोले भाजपा शासनकाल में तो अखंड रामायण और बारात निकालने के लिए भी अनुमति लेनी पड़ती थी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बुधवार को राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है. मरकाम ने कहा कि बीजेपी जनता को भ्रमित करना चाहती है. लोगों को असल मुद्दों से भटकाया जा रहा है. बीजेपी देश में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है.पीसीसी चीफ ने धरना प्रदर्शन को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह के शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन या सामाजिक जुलूस पर कोई रोक नहीं है. इसके लिए अनुमित लेनी पड़ेगी. यही नियम बीजेपी के शासनकाल में लागू थी. उन्होंने कहा कि रमन सरकार 15 सालों तक इस नियम का कड़ाई से पालन कराती रही रही है.
मरकाम ने कहा कि बीजेपी का चरित्र अलोकतांत्रिक हो गया है. रमन सरकार में बारात निकालने और अखंड रामायण के लिए भी अनुमति लेना पड़ता था. अब भाजपा उसी नियम का विरोध करने की बात कर रही है. ये भाजपा का दोहरा चरित्र है जो उजागर हो रहा है.