chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG WINTER SESSION | शीतकालीन सत्र शुरू, कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में तय हुआ सदन का एजेंडा
रायपुर, 14 दिसंबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र रविवार से शुरू हो गया। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सत्र के दौरान होने वाले कामकाज पर चर्चा की गई।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में यह बैठक हुई। बैठक में आगामी दिनों में सदन की कार्यवाही, चर्चा के विषय और कार्यसूची को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप समेत कार्य मंत्रणा समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार की ओर से अहम विधेयकों और मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।



