एनीकट निर्माण में गड़बड़ियों की जांच करायेगी राज्य सरकार
राज्य सरकार अब एनीकटों के निर्माण में गड़बड़ी की भी जांच कराएगी. जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने सदन में जांच का ऐलान किया है. दरअसल कांग्रेस विधायक संतराम नेताम ने बजट सत्र के दौरान गुरुवार को सदन में केशकाल विधानसभा क्षेत्र में एनीकट, स्टॉपडेम और चेकडेम के निर्माण में गड़बड़ी का मामला उठाया था. जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा- पिछली सरकार में एनीकट कैसे बनते थे? टूट-फूट कैसे होते थे? ठेके कैसे दिया जाते थे? यह तो सब जांच का विषय है.
जिसके बाद संतराम नेताम ने सवाल किया कि क्या गड़बड़ी की जांच कराई जाएगी? जिसके जवाब में मंत्री रवींद्र चौबे ने कहा- यह गंभीर मामला है. करोड़ो रूपये का एनीकट बना और ध्वस्त हो गया. जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई लंबित है. हम जहां-जहां गड़बड़ी हुई है, वहां-वहां जांच कराएंगे. कार्रवाई भी करेंगे.