बॉलीवुड के महानायक ने डोंगरगढ़ में जलवाई ज्योतिकलश , इस बार 7101 मनोकामना ज्योति जलाये गए
प्रदेश मुखिया डॉ. रमन सिंह और बड़े नेता और देश विदेश के भक्तों ने ज्योति कलश जलवाए हैं
शारदीय नवरात्री में यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है। बुधवार यानी कल से शुरू हो रहे मां के नौ दिनों में मां के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। शारदीय नवरात्री पर्व आज से शुरू हो गया है। इस अवसर पर सभी देवी मंदिरों और दुर्गोत्सव की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। जिले के डोंगरगढ़ में स्थित माँ बम्लेश्वरी मंदिर में माँ के दर्शन करने के लिए छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से लोग हजारो की संख्या में दर्शन करने पहुंचते हैं। हर बार की तरह इस बार फिर प्रदेश मुखिया डॉ. रमन सिंह और बड़े नेता और देश विदेश के भक्तों ने भी हमेशा की तरह काफी संख्या में ज्योति कलश जलवाए हैं। इतना ही बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन भी अपने नाम से ज्योति कलश जलवा रहे हैं।घट स्थापना के साथ ही आज पहाड़ पर विराजित मां बम्लेश्वरी में 6300 और नीच विराजित मां बम्लेश्वरी मंदिर में 801 मनोकामना ज्योतिकलश स्थापित किए जाएंगे।