गाजियाबाद में खुलगा भारत का पहला राजनीतिक प्रशिक्षण संस्थान : उत्तर प्रदेश सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार कुल 198 करोड़ रुपए का खर्च करेगी
उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद में एक राजनीतिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में गाजियाबाद में एक राजनीतिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने की मंजूरी दे दी हैँ।
राजनीतिक प्रशिक्षण संस्थान जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों के और राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं को राजनीतिक प्रशिक्षण देगा। यह भारत का पहला संस्थान होगा।
मिली जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार ने गाजियाबाद में राजनीतिक प्रशिक्षण संस्थान बनाने के लिए फिलहाल 50 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। आने वाले 2 सालों में प्रशिक्षण प्रारंभ हो जाएगा।
यह राजनितक संस्थान 60 बीघा जमीन में बनाया जाएगा। इस संस्थान को बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कुल 198 करोड़ रुपए का खर्च करेगी और सस्थान में चलने वाले कोर्सों के लिए विभिन्न यूनिवर्सिटियों से बातचीत कर रही है।