chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़राजनीती
धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- ‘पूरे देश में कांग्रेस बिखराव की बीमारी से पीड़ित है’

06.06.22| धरमलाल कौशिक ने हरियाणा कांग्रेस के भीतर मचे सियासी भूचाल पर तंज कसा है। उन्होने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के भीतर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। पूरे देश में कांग्रेस बिखराव की बीमारी से पीड़ित है। इसके साथ ही कहा कि इसका सीधा उदाहरण हरियाणा के भीतर चले सियासी धमासान को शांत करने कांग्रेस के विधायकों को रायपुर लाना पड़ा है, और कांग्रेस के आला नेताओं का जमावड़ा भी है। अब तक कांग्रेस के लिये छत्तीसगढ़ पालिटिकल पर्यटन का सबसे प्रमुख केन्द्र बन गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राज्यसभा चुनाव के लिये पर्यवेक्षक बनाये जाने पर कहा कि वे जहां भी जाते हैं, परिणाम सबके समाने होता है। इस समय सूमचे कांग्रेस की चिंता इस बात को लेकर है कि उनके पूज्य परिवार को कैसे संरक्षित किया जाए।