उइके ने शनिवार को ही बिलासपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सामने भाजपा प्रवेश किया था। रविवार को राजधानी में उन्होंने भाजपा कार्यालय में पत्रकारवार्ता ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि भूपेश ने सीडी बनाकर महिलाओं को अपमानित करने का काम किया है। उनके नेतृत्व और विचारहीनता से त्रस्त होकर मैं भाजपा में वापस आया हूं। यह वापसी मेरे लिए अपने घर में फिर से वापस आने जैसा है।
उइके ने कहा कि उन्होंने भूपेश को कांग्रेस से निकालने की मांग की थी लेकिन राष्ट्रीय नेतृत्व ने निराश किया। उइके ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी पुनिया के बयान से मैं काफी आहत हूं, उनका कहना है कि सम्मान के अलावा भाजपा ने कुछ और दिया होगा। यह बयान न केवल आदिवासियों का बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ का अपमान है। कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस में बस एक मुखौटा बना कर रख दिया गया था। वहां मेरी कोई भूमिका नहीं बची थी।