chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़नेशनलराजनीती

मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- अग्निपथ योजना से आज युवाओं…

20.06.22| कांग्रेस पार्टी ने आज देश की राजधानी नई दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। सीएम बघेल ने कहा कि, केंद्र सरकार पिछले कई सालों से किसानों पर वार कर रही है। भूमि अधिग्रहण बिल वापस लेने की बात हो, तीन कृषि कानून लाकर किसानों की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी इस सरकार ने।सीएम बघेल ने कहा कि इन सब चीजों से मन नहीं भरा तो अब जवानों पर वार कर रहे हैं। देश की संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार आक्रमण किया जा रहा है। जिस प्रकार से नोटबंदी की गई, जीएसटी लाई गई, लॉकडाउन लगाया गया, राफेल घोटाला भी देश ने देखा। श्री बघेल ने का कि इन सब बातों को लेकर कोई आवाज उठा रहा था तो वह राहुल गांधी थे। इसीलिए केंद्र सरकार कांग्रेस को कमजोर करना चाहती है, राहुल गांधी की आवाज को बंद करना चाहती है।

प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।सीएम बघेल ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में नेशनल हेराल्ड की बड़ी भूमिका रही है। फूट डालो और राज करो की नीति पर आगे बढ़ने वाले लोग राहुल गांधी को 4 दिन से पेशी पर बुला रहे हैं।सीएम बघेल ने मांग रखी कि प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में कैमरा लगाया जाए और उसका लिंक सबको दिया जाए। सबको पता चलना चाहिए कि प्रवर्तन निदेशालय पूछ क्या रहा है और राहुल गांधी जवाब क्या दे रहे हैं। सीएम बघेल ने कहा कि, अग्निपथ योजना से आज युवाओं का भविष्य खतरे में है। इसी के चलते देश के कई राज्यों में बवाल हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button