धरमजयगढ़ में चेकिंग के दौरान शराब से भरी ट्रक जब्त
शराब की कीमत 43 लाख हजार रुपए बताई गई है।
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र स्थित बैरियर के पास चेकिंग के दौरान उड़नदस्ता ने महाराष्ट्र से झारखण्ड जा रहे शराब से भरे ट्रक को जप्त किया है। धरमजयगढ़ बैरियर के पास वाहन को रोककर तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान ट्रक नंबर सीजी 07 सीए 9370 को रोककर जांच की गई तब गाड़ी में 36 हजार बोतल शराब पाई गई। शराब की कीमत 43 लाख हजार रुपए बताई गई है। पूछने पर चालक ने बताया कि उसे गाड़ी में लोड सामान को रांची पहुंचाना था। उसके पास रायपुर तक रुटचार्ट था, जिसके बाद वह पूछताछ करते हुए वह जा रहा था। शंका के आधार पर उड़नदस्ता टीम ने आबकारी विभाग व धरमजयगढ़ थाना के सुपुर्द वाहन को कर दिया है। धरमजयगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सरोज टोप्पो ने बताया कि वाहन को जब्त कर थाना में रखवाया गया है। जांच के दौरान नायब तहसीलदार के साथ धरमजयगढ़ थाना के एएसआई ब्रजकिशोर गिरी समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।