छत्तीसगढ़

प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान

आग इतनी भीषण थी कि धुआं व लपटे काफी दूर से दिखी

रायपुर । राजधानी रायपुर में बीती रात एक प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसके कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर के हीरापुर गणपत चौक पर स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसके कारण काफी नुकसान हुआ है। आग इतनी भीषण थी कि धुआं व लपटे काफी दूर से देख जा सकती थी। ये पूरा मामला कबीर नगर थाने इलाके का है. सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की तीन गाडिय़ां आग बुझाने के लिए पहुंची हैं। ये फैक्ट्री हीरापुर रिंग रोड 2 पर है। सुबह 6.30 बजे के लगभग फैक्ट्री में आग लगी थी। प्लास्टिक फैक्ट्री के मालिक का नाम अब्दुल मलिक बताया जा रहा है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। फैक्ट्री में रखा पूरा प्लास्टिक जलकर राख हो गया है. फैक्ट्री मालिक को लगभग 45 लाख नुकसान हुआ है। लेकिन पुलिस को शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका है। फायर बिग्रेड की गाडिय़ां घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button