सीपीएम (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) ने आज छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए अपने पांच प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। ये सभी प्रत्याशी पहले चरण के हैं। प्रत्याशी हैं- जगदलपुर से मंगल राम कश्यप, कोंडगांव से रामचंद्र नाग, केशकाल से राधिका सोढ़ी, दंतेवाड़ा से नंदराम सोढ़ी एवं कोंटा से मनीष कुंजाम। मनीष कुंजाम पूर्व में विधायक भी रहे हैं। बस्तर में जब नक्सलियों ने कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन का अपहरण कर लिया था तब सरकार के अनुरोध पर उन तक जरूरी दवाएं पहुंचाने का काम मनीष कुंजाम ने ही किया था। माना जा रहा है कि कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी कवासी लखमा के साथ मनीष कुंजाम का तगड़ा मुकाबला रहेगा।
Related Articles
Check Also
Close