छत्तीसगढ़राजनीती

जोगी बने बसपा के नॉन प्लेइंग कैप्टन

कल दिन भर जनता कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी का जो घटनाक्रम सामने आते रहा उससे अनुमान लगाया जा रहा है पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अपनी जनता कांग्रेस के कप्तान होने के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी के नॉन प्लेइंग कैप्टन (गैर खिलाड़ी कप्तान) की भी भूमिका निभा रहे।
उल्लेखनीय है कि लॉन टेनिस खेल में नॉन प्लेइंग कैप्टन का अहम् रोल होता है, जो कोर्ट में आकर तो नहीं खेलता पर पीछे से खिलाड़ी को निर्देशित करता है। ताजा राजनीतिक स्थितियों पर गौर करें तो अजीत जोगी की भूमिका बसपा टीम में नॉन प्लेइंग कैप्टन की तरह ही है। कल बसपा की दिन भर जो भी चुनावी तस्वीर सामने आती रही, उसमें अप्रत्यक्ष रूप से जोगी टीम का स्पष्ट प्रभाव दिखाई देते रहा। कल दिन में जोगी परिवार की बहू ऋचा जोगी एवं उनकी खाटी समर्थक गीतांजली पटेल बसपा की सदस्यता लीं तो साफ नजर आने लगा हवा का रुख किस तरफ है। उसके बाद खबर आई अजीत जोगी अब राजनांदगांव ही नहीं, कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। वे पूरे प्रदेश में घूम-घूमकर जनता कांग्रेस, बसपा एवं भाकपा गठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। कल रात करीब 11 बजे नया धमाका हुआ जब बसपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट सामने आई। दूसरी लिस्ट में घोषणा हो गई बसपा की टिकट पर ऋचा जोगी अकलतरा एवं गीतांजली पटेल चंद्रपुर से लड़ेंगी। फिर कल ही यह भी तय हुआ बसपा सूप्रीमो मायावती छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार का शंखनाद राजनांदगांव नहीं बल्कि सामरी से करेंगी। साथ ही आज सुबह बसपा प्रदेश कार्यालय से नया बयान जारी हुआ विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश अधयक्ष ओ.पी. बाचपेयी की अनुपस्थिति में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सदानंद मार्कन्डेय चुनाव से संबंधित सभी कार्य प्रदेश कार्यालय में देखेंगे। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर राधेश्याम सूर्यवंशी एवं प्रदेश महासचिव पद पर डॉ. प्रदीप कुमार वालवांद्रे को नियुक्त किया गया है। यह यह ताजा नियुक्ति भी नये समीकरणों की तरफ इशारा करती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button