छत्तीसगढ़

सुप्रीम कोर्ट में महेश जेठमलानी करेंगे पुनीत गुप्ता की पैरवी, 10 मई को सुनवाई

मशहूर वकील रामजेठमलानी के बेटे हैं

रायपुर। डीकेएस अस्पताल के फर्जीवाड़े के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता की ओर से वकील महेश जेठमलानी पैरवी करेंगे। गौरतलब है कि महेश जेठमलानी मशहूर वकील रामजेठमलानी के बेटे हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 10 मई को सुनवाई होगी। छत्तीसगढ़ पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में पुनीत गुप्ता की जमानत खारिज करने के लिए याचिका लगाई है। इससे पहले छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए पुनीत गुप्ता को अग्रिम जमानत दे दी थी।
गौरतलब है कि रायपुर में डीकेएस अस्पताल में 50 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का आरोप अस्पताल के पूर्व अधीक्षक ने डॉ. पुनीत गुप्ता पर है। वर्तमान अधीक्षक डॉ. केके सहारे ने मामले की विभागीय जांच कराने के बाद इस मामले में 15 मार्च को एक एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने कई बार पुनीत गुप्ता को नोटिस जारी किया, लेकिन वे थाने में उपस्थित नहीं हुए थे। इस बीच बिलासपुर हाईकोर्ट ने राहत देते हुए पुनीत गुप्ता को अग्रिम जमानत दे दी।

Related Articles

Back to top button