श्रीमती रेणु जोगी को अब भी पूरा भरोसा है, कांग्रेस व पार्टी की वरिष्ठ नेता श्रीमती सोनिया गांधी के प्रति उनकी जो गहरी आस्था रही, उसे मद्दे नजर रखते हुए कोटा से टिकट उन्हें ही मिलेगी। उल्लेखनीय है कि जोगी परिवार के कारण कांग्रेस कोटा टिकट के मामले में अब तक सोच-विचार की मुद्रा में है। पति व पुत्र ने अपनी अलग जनता कांग्रेस बना ली एवं बहू ऋचा जोगी अकलतरा से बसपा की कैंडिडेट घोषित हो गईं। फिर भी कांग्रेस टिकट को लेकर रेणु जोगी ने आस नहीं खोई है। कल जब यह तस्वीर साफ होते दिखी कि अजीत जोगी मरवाही एवं अमित मनेंद्रगढ़ से लड़ेंगे मीडिया वाले कुछ सवाल लेकर रेणु जोगी के सामने खड़े हो गए। रेणु जोगी का जवाब रहा- कांग्रेस के प्रति आस्था है। इसके बाद राजनीति से संन्यास भी लेना पड़े तो कोई बात नहीं। सूत्रों के अनुसार ताजा स्थिति यह है रेणु जोगी को अब भी कांग्रेस टिकट का भरोसा है। प्रदेश के दो बड़े नेता भी चुनाव परिणाम के बाद की संभावनाओं को टटोलते हुए दिल्ली में यह बात रख चुके हैं कि रेणु जोगी के नाम को नजरअंदाज नहीं किया जाए। इधर जोगी खेमे से गहराई से जुड़े कुछ लोगों का मानना है रेणु जोगी के पास दो विकल्प हैं। कांग्रेस टिकट देती है तो पूरी ताकत के साथ लड़ने का। यदि कांग्रेस टिकट नहीं मिली तो अन्य किसी पार्टी से नहीं लड़ते हुए अजीत जोगी के साथ उनके चुनाव क्षेत्र में नजर आएंगी।
Related Articles

Anti Naxal Operation: सामुदायिक मंच नेल्लोर निकालेगा रैली, छत्तीसगढ़ के एंटी नक्सल ऑपरेशन का विरोध
5 hours ago

Chhattisgarh Naxal Operation: 6 दिन में जवानों ने नक्सलियों के 100 से अधिक बम ढूंढकर निष्क्रिय किए
5 hours ago