राजनांदगांव । मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज शुभ मुहूर्त के हिसाब से नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, मुख्यमंत्री रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह, सांसद अभिषेक सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक मौजूद थे। रमन सिंह राजनांदगांव क्षेत्र से चुनाव लड़ने का यह तीसरा मौका है। पिछले चुनाव में उन्होंने झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद कांग्रेस नेता उदय मुदलियार की पत्नी श्रीमती अनिता मुदलियार को हराया था। इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस की श्रीमती करुणा शुक्ला से है। नामांकन दाखिल करने के बाद डॉ रमन सिंह शीतला माता मंदिर गए।
Check Also
Close