जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी आज बस्तर पहुंचे एवं महागठबंधन सीपीआई के दंतेवाड़ा प्रत्याशी नन्दाराम सोढ़ी व सुकमा प्रत्याशी मनीष कुंजाम के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान जोगी ने हाई स्कूल दंतेवाड़ा एवं सुकमा में बड़ी संख्या में उपस्थित बस्तरवासियो को संबोधित करते हुए कहा आदिवासी देश की पूंजी है और छत्तीसगढ़ का अभिन्न अंग है। आदिवासियों के हितो के साथ अन्याय होने नहीं होने देंगे बल्कि आदिवासियो के हितो की रक्षा करेगें। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सरकार रायपुर से नहीं बल्कि बस्तर से संचालित होगी। बीते 15 साल में बस्तर पिछड़ा हुआ है। यदि बस्तर का विकास होगा तो छत्तीसगढ़ का विकास होगा। जोगी ने छत्तीसगढ़ की प्रमुख समस्या नक्सलवाद पर अपने उदबोधन में कहा नक्सलवाद का खात्मा बंदूक से नही वार्ता से करेगें। छत्तीसगढ़ को भारत में फिर से एक बार शांति का टापू बनाएंगें। जोगी ने बस्तर के सम्पूर्ण विकास के लिए दंतेवाड़ा से नंदाराम सोढ़ी एवं सुकमा से मनीष कुंजाम को भारी मतो से चुनाव जिताकर सरकार बनाने में सहयोग करने की जनता से अपील की।