रायपुर। भाजपा के घोषित 78 प्रत्याशियों की बैठक आज एकात्म परिसर में होने जा रही है। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत सह संगठन मंत्री सौदान सिंह एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक मौजूद रहेंगे। बैठक में वरिष्ठ नेताओं व्दारा सभी प्रत्याशियों को भावी रणनीति के बारे में बताया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक शेष बची हुई बारह सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर फैसला आज रात तक कर लिए जाने की कोशिशें चल रही हैं। टिकटों को लेकर सब तरफ से बगावत की आवाज जो उठी थी उसमें काफी हद तक कमी आ चुकी है। माना जा रहा है कि साजा से लाभचंद बाफना को टिकट देने का विरोध कर रहे नेता बसंत अग्रवाल के खिलाफ पार्टी ने जो निष्कासन की एकतरफा कार्रवाई की उसका अन्य बगावती लोगों पर असर पड़ा है। प्रत्याशी चयन को लेकर विरोध दर्ज कराने वालों की एकात्म परिसर में लगातार जो भीड़ नजर आते रही थी उसमें कमी आई है।
Related Articles

Anti Naxal Operation: सामुदायिक मंच नेल्लोर निकालेगा रैली, छत्तीसगढ़ के एंटी नक्सल ऑपरेशन का विरोध
49 mins ago

Chhattisgarh Naxal Operation: 6 दिन में जवानों ने नक्सलियों के 100 से अधिक बम ढूंढकर निष्क्रिय किए
56 mins ago