18 विधानसभा सीटों के लिए भरे गए 250 में से अब 229 प्रत्याशी शेष रह गए, 21 प्रत्याशियों के नामांकन बुधवार को रद्द कर दिए गए है| राजनांदगांव जिले की छह सीटों के लिए मिले 125 में से कुल 14 नामांकन पत्र निरस्त हुए हैं, जहां से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ अब 39 प्रत्याशी बच गए हैं।
जगदलपुर सीट के तीन निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन खारिज किए गए। कांकेर जिले में तीन सीटों के 35 उम्मीदवारों के नामांकनों की जांच की गई। इनमें से तीन के पर्चे रद किए गए।कांकेर जिले को छोड़ कर बस्तर संभाग की बाकी सीटों पर 90 में से 86 प्रत्याशी पात्र पाए गए। डोंगरगढ़- डोंगरगांव में तीन- तीन और खुज्जी- मोहला मानपुर में एक- एक नामांकन अपात्र घोषित किए गए। नारायणपुर सीट का एक नामांकन निरस्त किया गया।