मिशन 65 के तहत भाजपा इस बार के चुनाव में जितने दांव पेंच का इस्तेमाल कर रही उसमें टेक्नीलॉजी एक बड़ा हथियार है। भाजपा ने पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए 65 हाइटेक रथ तैयार कराए हैं। सभी रथों में जीपीएस लगा है, जिससे पार्टी के कंट्रोल रूम में लगातार ज्ञात होते रहेगा कि रथ कहां कितने घंटे चला और हाल-फिलहाल कहां पर खड़ा है। जीपीएस सिस्टम को हैंडल करने दिल्ली से एक टीम राजधानी रायपुर आई है। ऐसा भी सिस्टम रखा जा रहा है जिन विधानसभा क्षेत्रों में भी डॉ. रमन सिंह की सभा होगी लोगों के मोबाइल पर सीधे कॉल जाएगा और कॉल अटेंड करने वाला मुख्यमंत्री का भाषण लाइव सुन सकेगा। कट्रोल रूम इतना अपडेट कर रखा गया है कि मोबाइल पर भेजे जा रहे प्रचार लिंक को कितने लोग ओपन कर रहे और कितने डाउनलोड कर रहे इस बात की खबर तक लगते रहेगी।
Related Articles

CG BREAKING | छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई, 22 आबकारी अधिकारी निलंबित, 3200 करोड़ का घोटाला उजागर
17 hours ago

CG NEWS | बीएड डिग्रीधारी बर्खास्त शिक्षकों को समायोजन के बाद नहीं मिलेगा पूर्व सेवा का लाभ, डीपीआई का आदेश जारी
18 hours ago