रायपुर महापौर प्रमोद दुबे को कल फिर दिल्ली बुलवा लिया गया। दिल्ली के नेताओं ने प्रमोद के समक्ष रायपुर दक्षिण की टिकट का विकल्प रखा है, लेकिन उन्हें रायपुर उत्तर की ही चाह है। भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमेन भुनेश्वर कलिता के बुलावे पर कल रात प्रमोद ने पुनः दिल्ली के लिए उड़ान भरी। उनके राजनीतिक कद एवं वरिष्ठता को देखते हुए रायपुर दक्षिण सीट का एक बार फिर विकल्प सामने रखा गया, लेकिन फिर वही पिछली बात दोहराई गई। प्रमोद ने दिल्ली में अपना पक्ष रखते हुए कहा है रायपुर दक्षिण के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल लगातार छह चुनाव जीते हैं। लगातार दो बार तो वे दक्षिण सीट से ही जीते हैं। दक्षिण छत्तीसगढ़ की सबसे ज्यादा हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है। वहां किसी भी कांग्रेस नेता को फाइट करने कम से कम छह माह की तैयारी चाहिए। इसलिए दक्षिण के बजाय रायपुर उत्तर मेरे लिए बेहतर सीट हो सकती है। उल्लेखनीय है कि रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा एवं प्रमोद दुबे ये दो नाम ही चल रहे हैं। यदि पार्टी ने उत्तर से प्रमोद का नाम फाइनल किया तो रुचिर गर्ग दक्षिण से कांग्रेस उम्मीदवार हो सकते हैं। वहीं कुलदीप जुनेजा रायपुर उत्तर से अपनी टिकट को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे हैं।
Related Articles

Gangster Aman Sahu Encounter: गैंगस्टर अमन साहू की अंत की कहानी, एनकाउंटर में पुलिस ने ऐसे किया ढेर
16 hours ago

छत्तीसगढ़ में ऊर्जा क्रांति! 3 लाख करोड़ का निवेश, चार तरह के पावर प्लांट से बनेगी अपार ऊर्जा
2 days ago
Check Also
Close