खरसिया में कांग्रेस प्रत्याशी उमेश पटेल के समर्थन में चुनावी मैदान से पीछे हट जाने वाले बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी विजय जायसवाल के आचरण एवं व्यवहार पर भाजपा से जुड़े लोगों ने प्रश्न चिन्ह लगाया है
एक हस्ताक्षरयुक्त बयान में भाजपा से जुड़े लोगों ने कहा कि विजय जायसवाल की पृष्ठभूमि अपराधिक रही है। कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति से सौदेबाजी कर उसे चुनावी मैदान से हटाने का काम किया। जायसवाल के खिलाफ पूर्व में गिरफ्तारी वारंट निकल चुका है। एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी उमेश पटेल अपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को अपने साथ जोड़ रहे, वहीं दूसरी तरफ स्वच्छ छवि वाले भाजपा प्रत्याशी ओ.पी. चौधरी पर लगातार अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। भाजपा नेताओं ने बयान में कहा कि उमेश पटेल को इस कृत्य के लिए खरसिया की जनता माफ नहीं करेगी और इस चुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी।