CG BREAKING | अनवर ढेबर की पैरोल बढ़ी, जानिए वजह …

रायपुर. कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल बढ़ा दी गई है। चार दिन की पैरोल पूरी होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिसके बाद मंगलवार रात पुलिस सुरक्षा में अपने निवास पहुंचे। कोर्ट ने मां की खराब तबियत को देखते हुए अब 7 दिन की पैरोल मंजूर की है। निवास के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और आने-जाने वालों की जानकारी रजिस्टर में दर्ज की जा रही है।
चार दिन की अंतरिम जमानत पहले मां की तबियत के आधार पर दी गई थी, जिसमें साफ किया गया था कि यह सिर्फ पारिवारिक आपातकाल के लिए है। अब सात दिन के लिए ढेबर घर पर रह सकेंगे।
इससे पहले EOW/ACB की जांच में सामने आया कि लगभग 60.5 लाख पेटी बी-पार्ट शराब की अवैध बिक्री हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 2174 करोड़ रुपये से अधिक थी। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, इस घोटाले की कुल राशि 3200 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।
इस मामले में पहले से कवासी लखमा, चैतन्य बघेल, अनिल टूटेजा और अनवर ढेबर समेत 15 लोग रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। अब तक जांच में कुल 70 लोगों को आरोपित बनाया गया है, जिनमें आठ डिस्टलरी संचालक भी शामिल हैं। अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी गहन जांच जारी है।



