छत्तीसगढ़राजनीती

भाजपा सरकार ने सदैव आदिवासियों के हित में फैसले लिए – मुंडा

प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव के तहत आज कोंडागाँव विधानसभा के शामपुर में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने विशाल जनसभा को संबोधित किया । भाजपा प्रत्याशी सुश्री लता उसेण्डी के पक्ष में प्रचार करने पहुचे मुंडा ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की परिकल्पना को साकार करने मे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी का विशेष योगदान है । भाजपा सरकार ने सदैव आदिवासियों के हित मे फैसले लिए हैं। आदिवासी धरोहर व संस्कृति की रक्षा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक नीतिगत फैसले लिए गए।कोण्डागांव को जिला बनाने, मुख्यालय में जिला अस्पताल की सौगात, केशकाल में बाईपास निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सड़के, ग्रामीण विद्युतीकरण, आवास योजना अंतर्गत पक्का मकान आदि कई प्रमुख विकासपरख कार्यों को प्रमुखता से पूरा किया गया।
भाजपा का मूलमंत्र सबका साथ सबका विकास रहा है । भाजपा सबको साथ लेकर सबका विकास करना चाहती है। प्रधानमंत्री की योजना हर घर में बिजली पहुंचाने की है। जिले में एक भी घर ऐसा नहीं बचेगा जहां बिजली ना पहुंचाई जाए। शिक्षा ,स्वास्थ्य व अन्य मूलभूत जरूरतें पूरी करना हमारी प्राथमिकता में है।

Related Articles

Back to top button