chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

इंडिया बुक और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में 6 वर्षीय सिद्धार्थ ने 16 कविताओं का पाठ कर बनाया रिकार्ड

07.06.22, बिलासपुर। केंद्रीय विद्यालय के छात्र छह वर्षीय सिद्धार्थ शर्मा का नाम इंडिया बुक आफ रिकार्ड तथा एशिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज हुआ है। अनवरत 27 मिनट तक एक साथ 16 कविताओं का पाठ करने के कारण यह रिकार्ड दर्ज हुआ है। जिसमें लगभग दो हजार चार सौ शब्द हैं। रामधारी सिंह दिनकर की कविता रश्मिरथी का तृतीय सर्ग, यह प्रदीप जो दिख रहा है तथा शक्ति और क्षमा, जयशंकर प्रसाद की कविता हिमाद्रि तुंग श्रृंग से, सोहनलाल द्विवेदी की कविता लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, दुष्यंत कुमार की गजल हो गई है पीर पर्वत-सी, अटल बिहारी वाजपेयी की कविता कदम मिलाकर चलना होगा, माखनलाल चतुर्वेदी की कविता पुष्प की अभिलाषा, हरिवंशराय बच्चन की कविता अग्निपथ, द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी की कविता वीर तुम बढ़े चलो, नागार्जुन की कविता अकाल और उसके बाद, अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की कविता जागो प्यारे, केदारनाथ अग्रवाल की कविता जो जीवन की धूल चाट कर बड़ा हुआ है, शिवमंगल सिंह सुमन की कविता तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार, सुजश कुमार शर्मा की कविता आखिर क्या है सत्य तथा स्वरचित कविता मुझे तो सब अच्छा लगता है, का एक साथ सिद्धार्थ शर्मा द्वारा काव्य प्रस्तुति दी गई। इसे इंडिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज किया गया है। इस रिकार्ड को एशिया बुक आफ रिकार्ड में भी दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button