रायपुर। कांग्रेस उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट आने के बाद साफ हो गया है कि श्रीमती रेणु जोगी अब जनता कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। कोटा से लड़ेंगी या मरवाही से इस पर सस्पेंस है। रेणु जोगी को पूरी उम्मीद थी कि कोटा से वे दो बार कांग्रेस विधायक रहीं अतः इस बार भी कांग्रेस उन्हें जरूर मौका देगी। यही कारण है कि आज दोपहर तक वे अपने पति अजीत जोगी की जनता कांग्रेस का हिस्सा भी नहीं बनीं थी। जैसा कि कांग्रेस की अंतिम सूची आने के बाद यह साफ हो गया कि कोटा से विभोर सिंह प्रत्याशी होंगे, अतः अब यह माना जा रहा है रेणु जोगी जनता कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगी। कोटा से लड़ेंगी या मरवाही से आज शाम में ही क्लीयर हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि अजीत जोगी आज मरवाही से नामांकन बरने वाले थे, जो कि नहीं भरे।
Related Articles
Check Also
Close