रायपुर। रायपुर दक्षिण सीट से जहां कुछ कांग्रेस नेताओं को अपनी टिकट कटने का गम है तो वहीं रायपुर महापौर प्रमोद दुबे राहत की सांस ले रहे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली से उन पर कई दिनों तक दबाव बने रहा था कि दक्षिण से लड़ना है। लोग टिकट जुगाड़ने के लिए ताकत लगाते हैं, प्रमोद बेहद जटिल रायपुर दक्षिण की टिकट से बचने ताकत लगाए हुए थे। महापौर ने आज स्पष्ट कर दिया कि रायपुर की चारों सीट के साथ धरसींवा विधानसभा सीट पर उनका विशेष फोकस होगा। धरसींवा इसलिए कि वहां से प्रमोद के बेहद करीबी मित्र रहे स्व. योगेन्द्र शुक्ला की पत्नी श्रीमती अनिता शुक्ला कांग्रेस प्रत्याशी हैं। योगेन्द्र शुक्ला झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद हो गए थे। धरसींवा इसलिए भी कि रायपुर नगर निगम जहां के प्रमोद मेयर हैं, उसकी सीमा में धरसींवा विधानसभा के आमासिवनी, लाभांडी, कचना, जोरा, जरवाय एवं अटारी जैसे गांव आते हैं। धरसींवा में भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल एवं श्रीमती अनिता शुक्ला के बीच मुकाबला होगा। पिछले चुनाव में भी ये दोनों प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे और अनिता शुक्ला 2 हजार 390 जैसे कम मतों से देवजी से हारीं थीं।
Check Also
Close