रायपुर। जगदलपुर कांग्रेस भवन में आज नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया एवं प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के बीच उपजे विवाद को लेकर मीडिया की ओर से सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि लगातार दौर पर हूं इसलिए ज्यादा कुछ मालूम नहीं। टिकट को लेकर कहीं पर मतभेद हो सकता है पर बहसबाजी समाधान नहीं। कांग्रेस एक बड़ा घर है। यहां शीर्ष नेतृत्व के निर्णय का सम्मान होना चाहिए। खरसिया के भाजपा प्रत्याशी ओ पी चौधरी के भाषण कहर बनकर बरसूंगा की तरफ ध्यान आकृष्ट किए जाने पर सिंहदेव ने कहा कि ऐसे व्यक्ति का हारना तय है। चुनाव के समय हाथ जोड़कर वोट मांगा जाता है न कि धमकाया जाता है। इससे पता चलता है कि भाजपा किस तरह के अफसरों को राजनीति में लाई है। सिंहदेव दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर हैं। आज पहले दिन वे भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ एवं केशकाल में मतदाताओं के बीच गए।