अन्तर्राष्ट्रीय
चीन में बस चालक और महिला यात्री के झगड़े के चलते नदी में गिरी बस,13 की मौत
बीजिंग। चीन में एक बस चालक और उसमें सवार महिला यात्री के बीच हुए झगड़े के कारण बड़ा हादसा हो गया। बीच सफर में हुए इस झगड़े के चलते बस नदी में जा गिरी, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई। हादसा रविवार को चोंगक्विंग शहर में यांगत्जे नदी पर बने पुल पर हुआ।
पुलिस के अनुसार, लीयू (48) नाम की महिला किसी स्थान पर बस को रुकवाना चाहती थी, लेकिन बस चालक रान (42) ने उसे एक स्टॉप पहले उतरने को कहा। इसी कहासुनी में बात इतनी बढ़ गई कि महिला ने चालक पर वार कर दिया। पलटवार के चक्कर में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पुल के किनारों को तोड़ती हुई 50 मीटर नीचे नदी में जा गिरी।
हादसे में दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। बस से कुछ देर पहले उतरे चार यात्रियों ने घटनाक्रम की जानकारी दी। 6,380 किलोमीटर लंबी यांगत्जे नदी एशिया की सबसे लंबी और दुनिया की तीसरी सबसे लंबी नदी है।