खेल

अजहरुद्दीन के घंटी बजाने पर भड़के गंभीर, BCCI पर लगाए आरोप

नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 मैच की शुरुआत से पहले घंटी बजाई। इस क्रिकेटर गौतम गंभीर ने निराशा व्यक्त की है। इसके लिए गंभीर ने बीसीसीआई प्रशासकों की समिति (सीओए) और बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) की ट्‍वीट कर निंदा की।
गौतम गंभीर ने कहा कि ‘भारत आज ईडन में जीता गया लेकिन मुझे खेद है कि बीसीसीआई, सीओए और सीएबी हार गए। ऐसा लगता है कि भ्रष्ट के खिलाफ नीति रविवार को छुट्टी पर है। मुझे पता है कि उन्हें एचसीए चुनाव लड़ने की इजाजत थी लेकिन फिर भी यह चौंकाने वाला है। घंटी बज रही है, उम्मीद है कि शक्तियां सुन रही हैं।
अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 99 टेस्ट और 334 वन डे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन उन पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगा। 2000 में बीसीसीआई ने उन्हें प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट ने 2012 में उन पर से प्रतिबंध हटा लिया था।

Related Articles

Back to top button