रायपुर। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने हर मतदान केन्द्र पर ‘सेल्फी जोन‘ बनाया जाएगा। वोटर सेल्फी जोन के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर करीब चार से पांच फीट की ऊंचाई पर 20X30 इंच की साईज का आकर्षक पोस्टर लगाया जाएगा। मतदाता मतदान के पहले या बाद में इस पोस्टर के सामने खड़े होकर अपनी सेल्फी ले सकते हैं। मतदान केन्द्र में ली गई सेल्फी को मतदाता ईपिक नम्बर और विधानसभा क्षेत्र के नाम के साथ अपने फेसबुक या/और ट्विटर पर #ChhattisgarhVotes के साथ @CEOChhattisgarh को टैग करें। साथ ही वे अपनी सेल्फी को cgelectionselfiecontest@gmail.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच उत्कृष्ट सेल्फी का चयन कर उन्हें आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।
Check Also
Close