छत्तीसगढ़

10वीं में निशा पटेल और 12वीं में योगेन्द्र वर्मा रहे टॉपर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष परीक्षा परीणाम करीब सवा फीसद रहा। बारहवीं की परीक्षा में योगेन्द्र वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष गौरव द्विवेदी ने गौरव द्विवेदी ने परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि बारहवीं में योगेन्द्र वर्मा अव्वल रहे। योगेन्द्र महाराणा प्रताप हायर सेकंडरी स्कूल मुंगेली के छात्र हैं। उन्होंने 98 फीसद अंक हासिल किया। दसवीं में पुसौर, रायगढ़ की छात्रा निशा पटेल ने टॉप किया है। निशा ने 99.33 फीसद अंक हासिल किया। दसवीं का कुछ परिणाम दसवीं का कुल परिणाम 68.20 फीसद और बारहवीं का कुल परिणाम 78.43 फीसद रहा।
इस साल 10वीं की परीक्षा में इस बार नियमित तीन लाख 88 हजार 320, प्राइवेट सात हजार 666 परीक्षार्थी और 12वीं में नियमित दो लाख 62 हजार 491, प्राइवेट नौ हजार 627 और 12वीं वोकेशनल में 1928 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। 12 वीं में देवेंन्द्र साहू 97.20 प्रतिशत अंक के साथ आदित्य सिंह दूसरे स्थान पर रहे।
दसवीं परीक्षा की मेरिट लिस्ट
दसवी में दूसरे स्थान पर योगेश साहू, मयूर शिशु मंदिर भाटापारा ने 98 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर तिलक झा सरस्वती शिशु मंदिर महासमुंद 97.83, चौेिा स्थान पर हेमा साहू कोरबा 97.83, पाचंवें स्थान पर रानी भगत रायगढ़ 97.67 प्रतिशत, छठवां स्थान युगल किशोर नायक रायगढ़ 97.50 प्रतिशत, सातवें स्थान पर नीतेश कुमार यादव जशपुर 97.50 प्रतिशत, आठवें स्थान पर सृष्टि गौर जांजगीर ने 97.33 प्रतिशत, नवें स्थान पर साक्षी मिश्रा दुर्ग 97.17 प्रतिशत, दसवें स्थान पर राज सिंह दूर्ग को 97.17प्रतिशत अंक मिले हैं। ग्यारहवें स्थान पर हितांशी जैन बाल्कों को 97 प्रतिशत, बारहवें स्थान पर तानकेश्वर निर्मजकर कवर्धा को 97 प्रतिशत मिले हैं। मानवी कौशिक बिलासपुर, भावना पटेल रायगढ़, सुशील कुमार पटेल रायगढ़ को 87 प्रतिशत अंक मिले। , जागृति सिंन्हा कांकेर को 96 .83 प्रतिशत,मोनिका यादव दुर्ग को 96.67 को प्रतिशत, दीपिका लकरा रायपुर , प्रियंका सिदार जांजगीर, राजेंद्र प्रसाद कोरबा औश्र अविनाश चंदेल कोरबा को 96.87 प्रतिशत अंक मिले हैं।
12 मैरिट सूची में ये रहें
देवेन्द्र साहू लोरमी, आदित्य सिंह कुटेला, विनिता पटेल बिलासपुर, कृष्णा देवी राजपूत बिलासपुर, मनीषा कुमारी दुर्ग, रितु कुमारी कोरबा, उदित कुमार देवांगन गिरोला, लक्की देवांगन दुर्ग, किरण साहू रायपुर, अभिषेक डडसेना जांजगीर, महेन्द्र कुमार बेहरा जशपुर, खुशी गंजीर धमतरी, अंकित भोई महासमुंद, अमन सिंह ठाकुर झफल, नम्रता दुर्ग, बिंदिया चौधरी रायगढ़, संजना अग्रवाल महासमुंद, लोचन कुमार पाटले कवर्धा, शाहनवाल अंशारी रायपुर, सीमा प्रधान रायगढ़, नरेश चौहान रायगढ़ शामिल है।
10वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 5 छात्र-छात्राएं
निशा पटेल 99.33%
योगेश साहू 98.00%
तिलक झा 97.83%
हेमा साहू 97.83%
रानी भगत 97.67%
युगल किशोर नाइक 97.50%
12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 5 छात्र-छात्राएं (तीसरे स्थान पर दो छात्र-छात्राएं)
योगेंद्र वर्मा 97.40%
देवेंद्र साहू 97.20 %
आदित्य सिंह 95.80%
विनिता पटेल 95.80%
कश्मादेवी राजपूत 95.60%
मनीषा कुमारी 95.40%

Related Articles

Back to top button