Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में नक्सलियों पर सुरक्षाबलों का कहर, भास्कर के बाद दो और ढेर, ऑटोमैटिक हथियार बरामद
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों का एंटी नक्सल ऑपरेशन लगातार सफलता की ओर बढ़ रहा है। नेशनल पार्क...
07, June, 2025 | Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों का एंटी नक्सल ऑपरेशन लगातार सफलता की ओर बढ़ रहा है। नेशनल पार्क क्षेत्र में तीसरे दिन भी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रही और सुरक्षाबलों ने बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। शुक्रवार को 45 लाख के इनामी नक्सली भास्कर को ढेर करने के बाद शनिवार को दो और नक्सलियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ के बाद मौके से ऑटोमैटिक हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। बीजापुर एसपी ने इसकी पुष्टि की है।
ऑपरेशन में अब तक चार नक्सली ढेर, दो टॉप लीडर भी शामिल
नेशनल पार्क इलाके में चल रहे इस विशेष अभियान में अब तक चार नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें दो शीर्ष कमांडर शामिल हैं। इनमें 1 करोड़ के इनामी केंद्रीय समिति सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर और 45 लाख के इनामी तेलंगाना राज्य समिति के मंचेरियल-कोमरम भीम डिवीजन के सचिव भास्कर उर्फ मइलारापु अडेल्लू शामिल हैं। सुधाकर का शव 5 जून को AK-47 राइफल के साथ बरामद किया गया था।
शुक्रवार को ढेर किया गया भास्कर, मिला AK-47 और विस्फोटक
शुक्रवार को मारे गए भास्कर के पास से AK-47 राइफल, विस्फोटक सामग्री, हथियार और भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किया गया था। भास्कर की उम्र 45 वर्ष थी और वह तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के ग्राम उरूमादला का निवासी था। वह माओवादी संगठन की स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य था और लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था।
शनिवार को दो और नक्सली मारे गए
शनिवार को हुई ताजा मुठभेड़ में दो और नक्सली मारे गए, जिनके शवों के साथ भी ऑटोमैटिक हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस अभी उनकी पहचान की प्रक्रिया में जुटी है। लगातार हो रही इस कार्रवाई से माओवादी संगठनों को भारी नुकसान पहुंचा है और बीजापुर क्षेत्र में उनकी सक्रियता पर प्रभावी रोक लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
जवानों का बढ़ा हौसला, नक्सल मोर्चे पर निर्णायक कार्रवाई
सुरक्षाबलों की इस कामयाबी से उनका मनोबल चरम पर है। लगातार मारे जा रहे बड़े नक्सली नेताओं के चलते माओवादियों की रणनीति पर गहरा असर पड़ा है। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है, जो बीजापुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में माओवादियों की कमर तोड़ने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में लगातार तीसरे दिन चला यह एंटी नक्सल अभियान अब तक की सबसे बड़ी कामयाबियों में गिना जा रहा है। नक्सलियों के दो टॉप कमांडरों के मारे जाने के बाद संगठन को बड़ा झटका लगा है और सुरक्षा एजेंसियां अब इस अभियान को और तेज करने की तैयारी में हैं। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक पूरा इलाका नक्सल मुक्त नहीं हो जाता।



