खेल

भारत ने दूसरा वनडे 59 रन से जीता

कप्तान विराट कोहली की शानदार पारी और भुवनेश्वर कुमार की 4 विकेटों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को रविवार को वर्षा बाधित मुकालबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 59 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
दूसरे वनडे में भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकट पर 279 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी में बारिश आने के कारण उसे 46 ओवर में जीत के लिए 270 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया, लेकिन वेस्टइंडीज की पारी 42 ओवर में 210 रन पर सिमट गयी।
भारतीय कप्तान विराट को उनके शानदार शतक और 3 कैचों के लिए मैन ऑफ द मैच मिला।
विराट ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उन्होंने 125 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्का लगाकर 120 रन बनाये। विराट का यह 42 वां वनडे शतक था।
मौजूदा भारतीय कप्तान विराट ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के 11,363 रन को पीछे छोड़ा और 11,406 रन के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज बने।

Related Articles

Back to top button