छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग न्यूज : चिंतलनार में पकड़े गए 2 घायल नक्सली
सुकमा। कल शाम चिंतलनार में जहां दो नक्सलियों के शव मिले वहीं दो नक्सली घायल अवस्था में पकड़े भी गए हैं। उनकी हालत सामान्य होने के बाद पुलिस पूछताछ करेगी। मुठभेड़ में भारी मात्रा में सामग्री भी बरामद हुई है।
3 भरमार बंदूक के अलावा नक्सली पिठ्ठू, 303 देशी कट्टा समेत अन्य सामग्री बरामद हुई है। एसपी अभिषेक मीना ने इसकी पुष्टि की है।