छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा एंटी-नक्सल ऑपरेशन जारी, केंद्रीय मंत्री बोले – माओवादी अब अंत की ओर
छत्तीसगढ़ में चल रहा सबसे बड़ा एंटी-नक्सल अभियान आठवें दिन भी पूरी ताकत के साथ जारी है। कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में जवानों ने नक्सलियों...

29, April, 2025 | रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रहा सबसे बड़ा एंटी-नक्सल अभियान आठवें दिन भी पूरी ताकत के साथ जारी है। कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में जवानों ने नक्सलियों के शीर्ष नेताओं को घेर रखा है। अब तक तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, जिन पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
इस बीच केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ नक्सलमुक्त होने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। कुछ राजनीतिक दल और नेता माओवाद को समर्थन दे रहे हैं, लेकिन ऑपरेशन नहीं रुकेगा। गृह मंत्री अमित शाह का टारगेट तय है – मार्च 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा।”
उन्होंने तेलंगाना की एक पार्टी द्वारा ऑपरेशन रोकने की अपील पर भी सवाल उठाए और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। “संविधान बचाओ कहने वाली कांग्रेस ने ही संविधान को सबसे ज़्यादा चोट पहुंचाई है,” उन्होंने कहा।
फिलहाल, तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर सैकड़ों जवान तैनात हैं और हेलीकॉप्टर से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है।



