CG BREAKING | गिरीश देवांगन एआईसीसी OBC विभाग के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर नियुक्त

रायपुर। कांग्रेस हाईकमान ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन को एआईसीसी ओबीसी विभाग का राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मंजूरी के बाद यह नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है।
देवांगन छत्तीसगढ़ की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं और वे छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम (CMDC) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी नेताओं में गिने जाते हैं।

दो और नेताओं को मिली राष्ट्रीय जिम्मेदारी
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के दो और नेताओं को भी राष्ट्रीय टीम में स्थान दिया है।
लेखराम साहू – राष्ट्रीय समन्वयक (National Coordinator)
त्रिलोक चंद्र श्रीवास – राष्ट्रीय समन्वयक (National Coordinator)
इन नियुक्तियों को पार्टी संगठन में ओबीसी वर्ग की भूमिका और मजबूती बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



