रायपुर। इसमें कोई दो मत नहीं कि निर्वाचन आयोग, जिला एवं पुलिस प्रशासन ने राजनीतिक पार्टियों पर कसकर लगाम रखी थी, फिर भी खेल खेलने वाले मतदाताओं को प्रलोभन देने का कोई ना कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं। 22 तारीख को प्रदेश के कुछ स्थानों पर इस तरह की पर्ची खूब घुमी कि इतना क्वाटर देना। क्वाटर एवं अद्धी के लिए छत्तीसगढ़ में बरसों से एक शब्द चला हुआ है चेपटी। कहीं चेपटी तो कहीं साड़ी तो कहीं पैसा बंटने की खबरें लगातार उड़ती रहीं। कलेक्टर की नौकरी छोड़ खरसिया क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे ओ. पी. चौधरी का लोगों को रिझाने का प्रयोग भी अनोखा था, जिसकी शिकायत निर्वाचन कार्यालय तक पहुंची थी। चौधरी द्वारा हेयर कटिंग सेलूनों में शेविंग किट बंटवाए जाने की खबर थी।