सीएम शिवराज बोले- बदले की भावना से काम कर रही सरकार ,कांग्रेस पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ उपचुनाव में जनसभा संबोधित करने साल्हेहारा पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।. इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश के बच्चों का मामा हूं, तो छत्तीसगढ़ के बच्चों का भी मामा ही हुआ। छत्तीसगढ़ मेरे कलेजे का टुकड़ा है। छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया होते हैं, लेकिन भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को तबाह और बर्बाद कर दिया है।. छत्तीसगढ़ से मेरा भावनात्मक रिश्ता है. मैं मां बम्लेश्वरी माता से प्रार्थना करता हूं कि आपको सुखी रखे, आपके चेहरे पर मुस्कुराहट रहें.
इसके साथ ही शिवराज ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार में यह मुस्कुराहट छीन ली गई है. आज गरीबों को प्लास्टिक मिला चावल दिया जा रहा है. भूपेश सरकार गरीबों का राशन खाने का काम कर रही राशन ही नहीं मकान भी खा गए. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 12 लाख मकान स्वीकृत किये, लेकिन भूपेश जी ने उसे वापस कर दिया।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, शिक्षकों, पुलिसकर्मियों की भर्ती डाक्टर रमन सिंह ने की थी। साढ़े तीन साल हो गये, क्या भूपेश बघेल ने किसी युवा को नौकरी दी? भूपेश जी ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता व बुजुर्गों को पेंशन का वादा किया था,एक धेला किसी को नहीं दिया