भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए मतदान 28 नवंबर को होने जा रहा है। 227 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 से 5 बजे तथा बालाघाट जिले के 3 नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों परसवाड़ा, बैहर और लांजी में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।
मध्यप्रदेश के 5 करोड़ 4 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने मीडिया को बताया कि चुनाव आयोग ने राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है।इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। चुनाव के दौरान 6555 मतदान केंद्रों पर पर वेबकास्टिंग एवं 6400 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
चुनाव ड्यूटी में 1 लाख 80 हजार पुलिस बल तैनात किया गया है। इनमें केंद्रीय बल की 650 टुकड़ियां, प्रदेश के पुलिस बल का 85 प्रतिशत अधिकारी और पुलिस कर्मचारी शामिल है। बालाघाट जिले में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 76, भिंड में 24 और छिंदवाड़ा व मुरैना में 19-19, सागर और भोपाल में 18-18 कंपनियां तैनात की गई हैं। संचार व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 20 सेटेलाइट और 28 हजार वायरलेस सेट चुनाव में उपयोग किए जा रहे हैं।
राज्य के पांच करोड़, 4 लाख 33 हजार 79 मतदाता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए अपना मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदाताओं में 2 करोड़ 62 लाख 56 हजार 157 पुरुष और दो करोड़ 40 लाख 76 हजार 693 महिलाएं शामिल हैं। सर्विस वोटरों की संख्या 59 हजार 826 है। एक हजार से अधिक मतदाता थर्ड जेंडर के हैं।