छत्तीसगढ़

नक्सल क्षेत्र आमामोरा-ओढ़ से सुरक्षित लौटा मतदान दल

गरियांबद। धुर नक्सल क्षेत्र पहाड़ी गांव आमामोरा-ओढ़ से मतदान कराने के बाद आज सुबह सुरक्षित वापस लौटा। गुरुवार को दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के बाद सेना के हेलीकॉप्टर से 14 सदस्यीय पोलिंग टीम अपने गंतव्य पर पहुंच गई है।
मतदान कराने के बाद वापस लौटे मतदान दल ने बताया, ग्रामीणों की इच्छा थी कि वोट डाले लेकिन नक्सलियों के भय के चलते वह चाहते हुए भी मतदान नहीं कर पाए। क्योंकि एक दिन पहले ही नक्सलियों ने ग्रामीणों को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने वोट डाला तो उनकी उंगली काट दी जाएगी।
वहीं कुछ लोगों ने बताया मतदान के एक दिन पहले ग्रामीणों ने अपने मुलभूत सुविधाओं को लेकर 16 बिंदु का मांग पत्र सौंपा था और कहा था कि अगर उनकी मांग पुरी नहीं हुई तो वह बहिष्कार करेंगे। लेकिन समझाने के बाद वह तैयार भी हो गए थे। पर उन पर नक्सलियों को खौफ सबसे ज्यादा था।

Related Articles

Back to top button