रायपुर। रायपुर उत्तर के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा ने कल कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया से शिकायत की कि चुनाव के दौरान एक तथाकथित कांग्रेसी पिता-पुत्र ने बार-बार उनके लिए मुश्किलें खड़ी की। मीडिया जगत से गहरा वास्ता रखने वाले एक कांग्रेस नेता ने यह जानकारी देते हुए आगे बताया कि कुलदीप जुनेजा को दो तरफ संघर्ष करना पड़ रहा था। एक तो भाजपा से और कुछ अपनी ही पार्टी के लोगों से। ठीक मतदान से पहले कांग्रेस से जुड़े एक नेता व उनके पुत्र ने बड़ी संख्या में ऐसे लोगों को बस में भरकर पिकनिक पर भेज दिया था जो कांग्रेस के वोटर समझे जाते रहे हैं। यही नहीं मतदान वाले दिन कुछ बूथ में कांग्रेस की ओर से तैनात कुछ युवकों को उनकी जगह से हटवाने का काम इनके व्दारा किया गया। पिता पुत्र नें कुछ स्थानों पर ऐसे लोग भी नियुक्त कर रखे थे जो कि मतदाताओं से यह कहते नजर आए दो नंबर वाला बटन दबाएं। उल्लेखनीय है कि दो नंबर वाला बटन भाजपा का था। छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट इन ने इस संबंध में मोबाइल पर जब कुलदीप जुनेजा से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि ये शिकायत सही है लेकिन पिता व पुत्र का नाम शेयर नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी भावनाओं को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पुनिया जी के सामने रख दिया है।
Related Articles

Gangster Aman Sahu Encounter: गैंगस्टर अमन साहू की अंत की कहानी, एनकाउंटर में पुलिस ने ऐसे किया ढेर
6 hours ago

छत्तीसगढ़ में ऊर्जा क्रांति! 3 लाख करोड़ का निवेश, चार तरह के पावर प्लांट से बनेगी अपार ऊर्जा
1 day ago
Check Also
Close