छत्तीसगढ़
छग एवं मप्र को ले आशंकित भाजपा के राजस्थान में कई लुभावने वादे
छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के चुनाव में अपनी स्थिति को लेकर आशंकित भाजपा ने दो दिन पहले राजस्थान में जारी किए गए चुनावी घोषणा पत्र में मतदाताओं को लुभाने कई बड़े वादे किए हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली व प्रकाश जावड़ेकर ने जयपुर में जो घोषणा पत्र जारी किया उसे गौरव संकल्प 2018 का नाम दिया। गौरव संकल्प पत्र में वादा किया गया कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे। बेरोजगारों को हर महीने 5 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। 50 लाख नौकरियां दी जाएंगी। गांवों के लिए 250 करोड़ का स्टार्ट अप फंड होगा। किसानों को फसलों की लागत का डेढ़ गुना भाव दिलाने राज्य में एमपीएस खरीद प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी व सुदृढ़ बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होना है।