नेशनलराजनीती

कांग्रेस के तीनों मुख्यमंत्री आज लेंगे शपथ, दिखेगी विपक्ष की ताकत

मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्रियों का शपथग्रहण समारोह होगा। इसमें 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष की ताकत दिखाई देगी। कांग्रेस ने सभी विपक्षी पार्टियों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
मध्यप्रदेश में कमलनाथ, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और राजस्थान में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।
कांग्रेस नेता कमलनाथ की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में ताजपोशी आज जम्बूरी मैदान में होगी। इसके लिए भव्य तैयारियां की गई हैं।
समारोह में देशभर की जानी मानी हस्तियों समेत प्रदेश भर से एख लाख कार्यकताओं के सम्मिलित होने की संभावना है। कमलनाथ के शपथ समारोह के लिए जम्बूरी मैदान के पास बने पांच हैलीपेड का प्रयोग होगा।
राजस्थान में आजादी के बाद पहली बार राजधानी जयपुर के हृदय स्थल अल्बर्ट हॉल पर किसी नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इससे पहले नई सरकारों के शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में ही होते रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तीनों शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौडा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला समेत विपक्ष के कई अहम नेता समारोहों में शिरकत कर सकते हैं।
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, राजद नेता तेजस्वी यादव समारोहों में शिरकत करेंगे, वहीं एआईयूडीएफ नेता बदरुद्दीन अजमल, टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी और एलजेडी नेता शरद यादव समेत अन्य को समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को भी आमंत्रित किया है। इसके नेता संजय सिंह भी राजस्थान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं।
इसके अलावा जेएमएम नेता हेमंत सोरेन, झारखंड विकास मंच नेता बाबूलाल मरांडी, स्वाभिमानी पक्ष नेता राजू शेट्टी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को भी आमंत्रित किया गया है और इन नेताओं के समारोहों में आने की संभावना है।
पिछली बार बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार ने जनपथ पर शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत की थी। गहलोत सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
छत्तीसगढ़ के रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी भूपेश बघेल को शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है। इससे पहले भूपेश बघेल ने कांग्रेस विधायकों के साथ राजभवन में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

Related Articles

Back to top button