छत्तीसगढ़

स्वामी विवेकानंद विमानतल में प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह बंद

रायपुर। स्वामी विवेकानंद विमानतल में प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से बंद हो गया है। इनके स्थान पर लकड़ी के कांटे, चम्मच व चाकू उपयोग में लाए जा रहे हैं। प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को देखते हुए ऐसा किया गया है। यह पहल करने वाला रायपुर विमानतल देश के चुनिंदा विमानतलों में से एक हो गया है।
यहां विमानों की संख्या बढ़ाने के साथ ही यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की जा रही है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए ही नए-नए स्टोर खुलते जा रहे हैं। साथ ही नई कनेक्टीविटी बढ़ाई जा रही है। विमानतल के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि 15 अगस्त से यहां प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

Related Articles

Back to top button