रायपुर। 20 तारीख को दूसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के लिए अन्य कांग्रेसियों के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सामने धरना देना महंगा साबित हुआ। गोल बाजार थाने में बघेल के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। उल्लेखनीय है कि किसानों से जुड़े मुद्दे को फर्जी तरीके से कांग्रेस के लेटर हेड में सामने लाने एवं चुनाव प्रचार थमने के बाद भी भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अनिल जैन के रायपुर में बने रहने को लेकर भूपेश बघेल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दफ्तर के बाहर धरना देते हुए भजन कीर्तन किया था। राज्य निर्वाचन आयोग से पुलिस प्रशासन के पास प्रतिवेदन गया था कि धारा 144 लगे होने के बाद भी दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन हुआ। गोलबाजार थाना पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए धारा, 188, 151 तथा 126 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।