मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी साहू पर से भरोसा उठ चुका – शैलेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आज कहा कि जिस तरह पूरे चुनाव के दौरान कांग्रेस की अधिकांश शिकायतों को नजरअंदाज किया गया और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ थाने में अकारण प्रकरण दर्ज हुआ, उसके बाद से हमारा प्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू पर से भरोसा उठ चुका। अब सारी उम्मीदें भारत निर्वाचन आयोग पर टिकी हैं।
राजीव भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि दो जातियों के बीच विव्देष फैलाने न्यूज चैनलों के शाट्स का गलत इस्तेमाल का मामला हो या पार्टी के महामंत्री गिरीश देवांगन के लेटर हेड के दुरुपयोग करने का, शिकायत के बाद भी राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कार्रवाई हेतु ठोस पहल नहीं हुई। कल जिस तरह राज्य निर्वाचन आयोग के प्रतिवेदन के आधार पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ रायपुर के गोलबाजार थाने में एफआईआर दर्ज हुई उससे साबित हो गया कि पुलिस प्रशासन भाजपा सरकार के इशारे पर काम कर रहा है। भाजपा सरकार की लोकतंत्र पर आस्था नहीं रही। पूर्ववर्ती सरकार के मुखिया पर भाजपा के लोग जिस तरह तानाशाही का आरोप लगाते रहे थे वैसा ही आचरण आज ये खुद कर रहे। एक तरफ धारा 144 का हवाला देते हुए भूपेश बघेल पर मामला दर्ज कर दिया जाता है, वहीं दूसरी ओर इस धारा को दरकिनार करते हुए शहर के बीच में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली एवं सभा को सफल बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाती। आज हमारे प्रदेश के सारे नेताओं ने दिल्ली में केन्द्रीय निर्वाचन आयोग में जाकर इन सब बातों की शिकायत की है। एक सवाल के जवाब में त्रिवेदी ने कहा कि 2003 के विधानसभा चुनाव पर नजर डालें। तब भाजपा विपक्ष में थी और उसने सत्तारुढ़ दल के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया था। आरोप पत्र के मुख्य पृष्ठ पर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री की फोटो थी, जिसमें वे पुलिस की वर्दी और बूट पहने दिख रहे थे। उसी तरह के आचरण को भाजपा के लोगों ने आत्मसात कर लिया है।